पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का आयोजन

जयपुर, 21 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जामड़ोली, जयपुर में बुधवार को ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्रातः 07.00 से 07.45 बजे तक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य श्री वी.पी. शुक्ला के मार्गदर्शन में संस्थान के समस्त शैक्षणिक संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने विभिन्न योग मुद्राओं तथा प्राणायाम का अभ्यास किया। संस्थान के अधिष्ठाता महोदया प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है। वसुधैव कुटुम्बकम का अर्थ – धरती ही परिवार है तथा इस वर्ष की थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिये योग की उपयोगिता से है। योग भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है इसलिये भारत को विश्व योग गुरू संबोधित किया जाता है। योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग से निरोग रहने का सबसे उत्तम साधन तथा इसे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त लाभकारी बताया। योग मानवता, प्रेम, शान्ति, एकता तथा सद्भाव के भाव को जीवन में उतारने का कार्यक्रम है एवं योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राष्ट्रीय कैडेट कोर डॉ. प्रदीप कुमार एवं प्रभारी गेम्स् एण्ड स्पोर्टस् डॉ. सत्यवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम के अन्त में अधिष्ठाता महोदया ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संस्थान में सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।