नाहेप के राष्ट्रीय समन्वयक का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर भ्रमण

जयपुर, 07 फरवरी। डॉ. एस.एस. राठौड़, प्रधान वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय समन्वयक, राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (नाहेप), आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली ने प्रो. आर.के. धूड़िया, मुख्य अन्वेषक, नाहेप आई.जी. परियोजना तथा निदेशक प्रसार शिक्षा, राजुवास, बीकानेर की उपस्थिति में सोमवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर), जयपुर के लाईक्स प्रकोष्ठ के अन्तर्गत विगत तीन वर्षो में आयोजित की गई गतिविधियों तथा विभिन्न विभागों जैसे पुस्तकाल, सेमिनार हॉल, सर्जरी विभाग तथा छात्रावासों में स्थापित किये गये उपकरणों का अवलोकन किया। प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने विभिन्न विभागों, वेटेरनरी क्लिनिकल कॉम्पलेक्स तथा पशुधन फार्म संकुल का भ्रमण कराते हुए संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया। डॉ. राठौड़ ने भ्रमण के दौरान सुविधाओं का अवलोकन किया तथा उपलब्ध आधुनिक उपकरणों से बहुत प्रभावित हुए।