नवनिर्मित कौशल विकास केन्द्र के भवन का हुआ लोकार्पण

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर में कौशल विकास केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी डॉ. रमेश चन्द्र अग्रवाल, उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली एवं प्रो. सतीश के. गर्ग कुलपति, वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। डी.डी.जी (आई.सी.ए.आर.) डॉ. राकेश चन्द्र अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार देश में कौशल विकास को बहुत महत्व दे रही है। आई.सी.ए.आर. ने भी कृषि एवं पशुचिकित्सा क्षैत्र में कौशल विकास को बढ़ावा दिया है, वेटरनरी विश्वविद्यालय में इस कौशल विकास केन्द्र के शुरू हो जाने से जहां एक तरफ प्रशिक्षार्थियों के ज्ञान एवं कौशाल में वृद्धि होगी दूसरी तरफ उन्हे इंटरेक्शने के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार की नीतियों को जानने का मौका भी मिलेगा। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा विश्वविद्यालय के पास प्रशिक्षण हेतु विषय विशेषज्ञ उपलब्ध है, सुविधा युक्त इस केन्द्र के शुरू हो जाने से दीर्घकालीन प्रशिक्षणों को सुधारू रूप से आयोजित किया जा सकेगा। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने कहा कि कौशल विकास केन्द्र में एक साथ 25 प्रशिक्षार्थियों के ठहरने की सुविधा के साथ-साथ एक बड़ा प्रशिक्षण हॉल है, जो की प्रशिक्षण की सभी सुविधा एवं साधनों से सुसजित है। डॉ. राकेश चन्द्र अग्रवाल ने पशुधन चारा संसाधन केन्द्र, वेटरनरी क्लिनिक्स, डेयरी, फार्म, पशु आहार सयंत्र आदि का भ्रमण किया एवं विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की।