नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों की कुलपति ने ली बैठक गुणवत्ता युक्त शिक्षा विश्वविद्यालय की प्राथमिकता: कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग

बीकानेर 12 दिसम्बर। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों की मंगलवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग बैठक लेकर इंटरेक्शन किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने सभी नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों को बधाई देते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दिशा निर्देश दिए। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि पशुचिकित्सा शिक्षा एवं प्रसार का पशुपालकों के आर्थिक उत्थान में अहम् योगदान है। उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के माध्यम से ना केवल हम देश के लिए कुशल मानव संसाधन उपलब्ध करवा सकते है, अपितु उन्नत पशुचिकित्सा एवं कौशल विकास से पशुपालकों को आर्थिक स्वावलम्बी बना सकतेे है। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बैठक का संचालन किया व नवनियुक्त सहायक प्रोफेेसरों का परिचय करवाया। इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच भी उपस्थित रहे।