गाढ़वाला में पशु रोग प्रतिरोधकता जागरूकता एवं इम्यून बूस्टर वितरण शिविर का हुआ आयोजन

बीकानेर 31 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए ग्राम गाढ़वाला में पशु रोग प्रतिरोधकता जागरूकता एवं इम्यून बूस्टर वितरण शिविर का मगंलवार को आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर के सचिव विजय खत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक अन्य चिकित्सा पद्धतियां भी कारगर साबित हो रही है, जिनके द्वारा पशुओं में प्रतिरोधकता को विकसित किया जा सकता है तथा यह बहुत ही किफायती एवं लाभदायक भी है, जिनका प्रायोगिक रूप से परीक्षण कर प्रमाणित किया गया है। डॉ मनीषा मेहरा ने पशु रोग प्रतिरोधकता प्रबंधन तथा इम्यूनो बूस्टर के महत्व एवं उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। सरपंच प्रतिनिधि मोहन राम ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर सभी पशुपालकों को इम्यूनो बूस्टर पैकेट वितरित किए गए। सभी पशुपालकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सक्रिय भूमिका निभाई।