गांव चांधन में जागरूकता एवं पशु प्रजनन शिविर का हुआ आयोजन

बीकानेर, 2 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु अनुसंधान केन्द्र चांधन (जैसलमेर) द्वारा पशुपालन विभाग, भारत सरकार के पशुधन जागृति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को एक दिवसीय जागरूकता एवं पशु प्रजनन शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार विजय ने बताया कि शिविर में कुल 250 पशुपालकों ने भाग लिया। शिविर में 105 पशुओं का विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया तथा 1378 पशुओं हेतु मिनरल सप्लीमेंट एवं कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया। शिविर में पशुपालन विभाग, जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ. उमेश वारंगटीवर ने राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के डॉ. जय प्रकाश कच्छावा, डॉ. अशोक कुमार तथा ग्राम चांधन के जनप्रतिनिधि भेरू सिंह भाटी का शिविर के आयोजन में सहयोग रहा।