गांव गाढ़वाला में प्रौढ़ साक्षरता पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बीकानेर 31 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पाँसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्यय विद्यालय में प्रौढ़ साक्षरता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करतेे हुए कहा कि आज के युग में मनुष्य का साक्षर होना बहुत जरूरी है। शिक्षा एवं साक्षरता ना केवल मनुष्य का अपितु पूरे देश के उत्थान में सहायक है। विद्यार्थियों को अपने पड़ोस एवं घर में बुजुर्गो एवं निरक्षर युवाओं को साक्षर करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। कार्यवाहक प्राधानाचार्य दिनेश सुथार ने भी विद्यार्थियों को साक्षरता का महत्व बताते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थि उपस्थित रहे।