गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में स्वच्छता अभियान का आयोजन जयपुर, 02 अक्टूबर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान

(पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में सोमवार को गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य एवं ’स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा – 2023’ अभियान के अन्तर्गत प्रातः 08.00 से 09.00 बजे तक अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी के मार्गदर्शन में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत मानव संसाधन ने स्वच्छता अभियान चलाकर संस्थान परिसर के विभिन्न भागों तथा छात्रावासों के मध्य स्थित भूभाग की सफाई की। इससे पहले सभी ने गांधीजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर तथा उनके प्रिय भजन – ईश्वर अल्लाह तेरे नाम ……..गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अधिष्ठाता महोदया ने सभी से गांधीजी के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि गांधीजी के आदर्शो एवं सिद्धान्तों को अपने आचार व विचार में उतारना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वच्छता की चर्चा करते हुए उन्होंने इसे आज तक ही सीमित ना रखकर वर्ष पर्यन्त इसका अनुशरण करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा की अगुवाई में किया गया।