कोडमदेसर में वैज्ञानिक बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर, 4 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशुधन अनुसंधान केन्द्र, कोडमदेसर में सोमवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी बकरी नस्ल सुधार परियोजना के तहत एक दिवसीय उन्नत बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। परियोजना की प्रमुख अन्वेषक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोडमदेसर, जयमलसर एवं डाईया के 30 बकरी पालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. विरेन्द्र कुमार परियोजना सह प्रमुख अन्वेषक ने बकरियों में नस्ल सुधार एवं वैज्ञानिक प्रजनन की जानकारी प्रदान की। डॉ. प्रकाश ने बकरियों में टीकाकरण एवं पोषण की जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन पर बकरी पालकों को “फीड-मेंजर“ वितरित किये गये।