कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने ध्वजारोहण कर दी सलामी उत्कृष्ट कार्यों हेतु शिक्षकों एवं कर्मचारी हुए सम्मानित

बीकानेर, 15 अगस्त। देश के 77वें स्वाधीनता के अवसर पर कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। प्रो. गर्ग ने आजादी के अमर शहीदों, वीरों एवं देश की स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले कर्मवीरों को याद किया एवं श्रद्धांजलि अर्जित की। इस अवसर पर कुलपति ने अपना सम्बोधन पढ़ा और कहा कि हमें हमारे पूर्वजों ने अपनी समस्त शक्तियों का सर्वोच्च समर्पण कर हमें एक स्वतंत्र और आजाद देश का उपहार दिया है। हमें यह याद रखना जरूरी है कि स्वतंत्रता केवल राजनीतिक मानसिकता से नही आती बल्कि यह प्राकृतिक, पशु एवं जनकल्याण से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशुचिकित्सा एवं पशुकल्याण का दायित्व हमारा है जो कि सीधे-साधे जनकल्याण से जुड़ा है। अतः पशुचिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान, कौशल सवंर्द्धन, तकनीकी हस्तारण कर हमें प्रदेश की उन्नति एवं कल्याण में अपना योगदान देना होगा। कुलपति ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय को नवीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय, डेयरी महाविद्यालय एवं पशु विज्ञान केन्द्रों की सौगात दी है जो कि राज्य सरकार की पशुकल्याण एवं पशुचिकित्सा शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच को इंगित करता है। कुलपति प्रो. गर्ग ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि डेयरी महाविद्यालयों हेतु साक्षात्कार करवाकर 12 सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही वेटरनरी महाविद्यालयों हेतु भी साक्षात्कार शुरू करवाकर विश्वविद्यालय में मानव संसाधन की कमी को पूरा कर लिया जायेगा। कुलपति ने विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं प्रसार कार्यक्रमों की सराहना की एवं उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों की प्रशंसा व्यक्त की। कुलपति ने शैक्षणिक एवं उल्लेखनीय सेवाओं और कार्यों के लिए 40 जनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शैक्षणिक, क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती मंजु गर्ग, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा, कुलसचिव बिन्दु खत्री, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बैस, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई सहित अधिकारीगण, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षक एवं कर्मचारी हुए सम्मानित
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 6 अशैक्षणिक कर्मचारियों सुरेंद्र कुमार श्रीमाली, महेश चंद्र आर्य, गोविंद राम, अर्जुन सिंह, प्रेमसुख, किशनाराम, को उत्कृष्ट सेवा के लिए और शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए 19 शिक्षकों प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, प्रो. धर्म सिंह मीणा, प्रो. बलवंत मेश्रराम, डॉ. राजेश नेहरा, डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. शेष आसोपा, डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. संध्या मोरवाल, डॉ. दिनेश जांभ, डॉ. सनवीर खातून, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. गोर्वधन सिंह, डॉ. सुनील अरोड़ा, डॉ. समीता सैनी, डॉ. अनिल कुमार बिश्नोई, डॉ. साकार पालेचा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग ने प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, को कुलपति उत्कृष्ट यूनिट अवार्ड से सम्मानित किया।
कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के परिसर में पौधारोपण किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग ने बोटल पाम का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी शामिल हुए।