ए.एच.डी.पी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर किया धन्यवाद

जयपुर, 22 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में अध्ययनरत ए.एच.डी.पी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं पूर्ण होने के उपरान्त शुक्रवार को संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी तथा संकाय सदस्यों का धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने अधिष्ठाता महोदया को अवगत कराया कि उनके मानसरोवर केम्पस से जामड़ोली केम्पस में स्थानान्तरित होने के उपरान्त उनकी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों में अत्यधिक सुधार आया तथा उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। विभिन्न विषयों से संबंधित संस्थान की विशिष्ट संकाय सदस्यों ने निरन्तर उनकी कक्षाएं ली तथा ज्ञान में वृद्धि की। उन्हें एम्बुलेट्री कक्षाओं के तहत् निरन्तर हिंगोनिया गौशाला जाकर पशुचिकित्सा से संबंधित विभिन्न कौशल सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही संस्थान में अवस्थित विभिन्न फार्मो में जाकर उन्होंने पशुपालन से संबंधित विभिन्न विधाओं के बारे में ज्ञान अर्जित किया। यहां आने के उपरान्त ही उन्हें विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे उनका सर्वांगिक विकास हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता महोदया ने उन्हें कड़ी मेहतन एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान में अर्जित ज्ञान का उपयोग कर पशुओं एवं पशुपालकों के उत्थान के लिये कार्य करने का आह्वान किया तथा विश्वास जताया कि वे यहां से जाने के उपरान्त अपने ज्ञान व कौशल का समुचित उपयोग कर संस्थान का नाम रोशन करेंगे।