आर.वी.सी., बी.एस.एफ एवं सेना में पशुचिकित्सकों हेतु रोजगार अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीकानेर, 16 दिसम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में शुक्रवार को बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. विद्यार्थियों के लिए रिमाउंट वेटेरनरी कॉर्प्स एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार के विभिन्न अवसरों पर प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह क्षत्रिय, लेफ्टिनेंट कर्नल फस्ट राज. आर. एण्ड वी. एन.सी.सी., पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए आर.वी.सी., सीमा सुरक्षा बल एवं सैना में पशुचिकित्सा अधिकारी के विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर एवं सलेक्शन हेतु तैयारी के विभिन्न तरीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में दौरान डॉ. सुनीता चौधरी एवं डॉ. अशोक डांगी मौजूद रहे।