आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर 24 दिसम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण आपदा मित्र योजना के तहत 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र के मुख्य अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नागरिक सुरक्षा विभाग नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े 43 प्रशिक्षणार्थी को भूकम्प, बाढ़, आगजनी, इमारत ध्वस्त जैसी विभिन्न आपदाओं की स्थिति से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्य में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एस.डी.आर.एफ.) के प्रशिक्षक किशनाराम, सुखराम, रूपाराम एवं पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र के डॉ. सोहेल मोहम्मद एवं शैलेन्द्र सिंह शेखावत का सहयोग रहा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।