आपदा मित्रों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

बीकानेर 10 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आपदा मित्र योजनान्तर्गत शुक्रवार को बीकानेर जिले के 71 आपदा मित्रों के 12 दिवसीय के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रो. प्रवीण बिश्नोई (जिला नोडल अधिकारी आपदा मित्र योजना) ने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेटरनरी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों एवं आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। डॉ. एस.के. झीरवाल ने बताया की प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा उपचार, सीपीआर, खोज एवं बचाव, एल.पी.जी. गैस संबंधित, जल संबंधी आपदाओं एवं रोप द्वारा बचाव सहित विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नागरिक सुरक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े 71 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। उद््घाटन सत्र के दौरान केन्द्र के विशेषज्ञ डॉ. सोहेल मोहम्मद, शैलेन्द्र सिंह शेखावत एवं सुभाष (उपनिरीक्षक एस.डी.आर.एफ.) उपस्थित रहे।