वेटरनरी विश्वविद्यालय में सातवें दीक्षांत समारोह एवं पन्द्रहवें स्थापना दिवस हेतु समीक्षा बैठक

बीकानेर, 8 अप्रैल। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के आगामी सातवें दीक्षांत समारोह एवं पन्द्रहवें स्थापना दिवस के आयोजन हेतु विभिन्न तैयारियों एवं सुझावों हेतु कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आगामी जून महीने में आयोजन हेतु कुलाधिपति एवं माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र को अनुमति हेतु प्रस्तावित है। कुलपति प्रो. गर्ग ने दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति हेतु कुल डिग्रीयों की संख्या, स्वर्ण एवं रजत पदक, समारोह आयोजन का स्थान, विशिष्ट अतिथियों हेतु प्रस्तावित नाम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं सुझाव आंमत्रित किये। कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय के 18 मई को आयोजित होने वाले पन्द्रहवें स्थापना दिवस आयोजन हेतु विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में कुलपति प्रो. गर्ग ने आगामी मई माह में आयोजित होने वाली प्रसार शिक्षा परिषद् एवं शोध परिषद् की बैठकों हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देशन एवं सुझाव साझा किये। बैठक के प्रारंभ में प्रति कुलपति प्रो. हेमंत दाधीच ने बैठक में सभी का स्वागत करते हुए बैठक के एजेंडे को बताया। बैठक के दौरान अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पीएमई प्रो. बसंत बैस, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, स्टेट अधिकारी (भू-कार्य) पंकज सोलंकी एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर, प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, नवानियां प्रो. आर.के. नागदा, अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर प्रो. धर्म सिंह मीना ने ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की।