वेटरनरी विश्वविद्यालय “स्पोकल-24” द्वितीय दिन हुए विभिन्न मुकाबले

बीकानेर 16 मार्च। राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालय एवं दो डेयरी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु चल रही अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-24” में दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीन बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को रस्सा-कस्सी, वॉलीबॉल कब्बड़ी, बास्केटबॉल एवं लॉनटेनिस मुकाबले हुए। शनिवार को विभिन्न एथेलिट मुकाबले में भाला फेंक, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो एवं सोटपूट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीन पिलानिया ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज नवानियां की मोनिका व आकांक्षा प्रथम तथा वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की चेल्सी व आस्था द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कॉलाज प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के रोनक व निशीता प्रथम तथा पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के हर्षिता व हर्ष द्वितीय स्थान पर रहे । एथेलेटिक्स के विभिन्न मुकाबलों में 100 मीटर पुरूष दौड़ में वेटरनरी कॉलेज नवानियां के सुनील प्रथम तथा पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के रिछपाल द्वितीय रहे इसी तरह महिला 100 मीटर में पी.जी.आई.वी.ई.आर. की मोनिका बिश्नोई प्रथम डेयरी महाविद्यालय, जयपुर की तमन्ना द्वितीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग जेवलिन थ्रो में वेटरनरी कॉलेज, नवानियां के नवरतन गहलोत प्रथम स्थान पर रहे। महिला वर्ग जेवलिन थ्रो में पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर की नेहा चौधरी प्रथम स्थान पर रही। पुरूष वर्ग डिस्कस थ्रो में जयपुर के विश्वास शर्मा प्रथम तथा महिला वर्ग में जयपुर की ही निकिता मेहला प्रथम रही। पुरूष वर्ग शॉटपुट में वेटरनरी कॉलेज नवानियां के नवरतन गहलोत प्रथम तथा महिला वर्ग पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर की युक्ता सिंह प्रथम स्थान पर रही। टेबल-टेनिस में वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां की टीम विजेता रहीं एवं वेटरनरी कॉलेज बीकानेर की टीम रनरअप रही। रविवार को विभिन्न शेष प्रतियोगिताओं के फाईनल मुकाबले आयोजित किये जायेगे।