22वीं इंडियन वेटरनरी कांग्रेस का ब्रोशर व वेबसाईट का हुआ विमोचन

बीकानेर, 15 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा शनिवार को उदयपुर में आयोजित होने वाली 22वीं इंडियन वेटरनरी कांग्रेस तथा आई.ए.ए.वी.आर. की 29वीं एनुअल कान्फ्रेंस एण्ड सिम्पोजियम के ब्रोशर व वेबसाईट का विमोचन किया गया। इस कान्फ्रेंस का आयोजन वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, नवानियां, वल्लभनगर, उदयपुर में 8-9 अप्रेल 2022 को आयोजित किया जायेगा। इस कान्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. सुदीप सोलंकी ने बताया कि इस कान्फ्रेंस के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देशभर के विभिन्न महाविद्यालयों व उद्योगों से जुडे वैज्ञानिक, पशुपालन विशेषज्ञ, शोधकर्ता एवं विद्यार्थिगण भाग लंेगें। इस दौरान पशु चिकित्सा अनुसंधान का वन हेल्थ में योगदान से सम्बंधित विभिन्न शोध पत्रों का वाचन किया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से रुबरु होने का मौका मिलेगा। विमोचन कार्यक्रम के दौरान वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर. के. सिंह, वेटरनरी कॉलेज, नवानियां के अधिष्ठाता प्रो. राजीव कुमार जोशी, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर. के. धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन प्रो. बी. एन. श्रृंगी, निदेशक क्लीनिक्स प्रो. जे. एस. मेहता, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. अन्जु चाहर, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, विभागाध्यक्ष वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलोजी प्रो. प्रवीण विश्नोई, विभागाध्यक्ष वेटरनरी पेथोलोजी प्रो. मनीषा माथुर एवं आई.यू.एम.एस. प्रभारी डॉ. अशोक डांगी उपस्थित रहे।