वेटरनरी विश्वविद्यालय विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर हुआ रेबीज वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

बीकानेर 06 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं महावीर इंटरनेशनल सेवा संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व जुनोसिस दिवस‘ के अवसर पर श्वानों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क रेबीज वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन बुधवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के क्लिनिक्स में किया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने श्वान को रेबीज निरोधक टीका लगाकर शिविर शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि पूरे विश्व में हर वर्ष 6 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है और जनमानस में इन रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना इसका प्रमुख उद्देश्य है। कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय द्वारा रेबीज वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन समय-समय पर करने का आश्वासन दिया ताकि आमजन में रेबीज के प्रति जागरूगता बढ़े एवं रेबीज के प्रकोप से सुरक्षा मिल सके। प्रो. जे.एस. मेहता, निदेशक क्लिनिक ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 32 श्वानों को निःशुल्क टीका लगाया गया। महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर के अध्यक्ष जय चन्द लाल डागा एवं पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा ने अपनी तरफ से इस तरह के शिविरों के आयोजन हेतु निःशुल्क दवाईयां वेटरनरी विश्वविद्यालय के क्लिनिक को उपलब्ध करवाने को कहा। इस अवसर पर आमजन में रेबीज के प्रति जागरूगता उत्पन्न करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के नरेंद्र सुराणा, सचिव हेमंत सिंगी, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह, क्लिनिकल स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। क्लिनिकल इंचार्ज प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने वैक्सीनेशन शिविर का संचालन किया। पूर्व निदेशक क्लिनिक्स प्रो. आर.के. तंवर ने रेबीज पर विद्यार्थियों को प्रस्तुतिकरण दिया। पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निष्पादन एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने विश्व जूनोसिस दिवस पर संवित शिक्षण संस्थान, बीकानेर के विद्यार्थियों को पशुओं से मनुष्य में फैलने वाले रोगों से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रद्यानाचार्य अभय सिंह टॉक मौजूद रहे।