वेटरनरी विश्वविद्यालय डॉ. झीरवाल बने राजस्थान राज्य पशुचिकित्सा परिषद् के सदस्य

बीकानेर 23 जून। राजस्थान राज्य पशुचिकित्सा परिषद् के गठन हेतु चार सदस्य चयन के लिए ऑनलाईन वोटिंग की गई। रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन निदेशालय, जयपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार वेटरनरी विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल 1355 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने डॉ. झीरवाल को राजस्थान राज्य पशुचिकित्सा परिषद् के सदस्य के रूप में चुने जाने की बधाई दी एवं राजस्थान राज्य पशुचिकित्सा परिषद् के माध्यम से राज्य में पशुपालकों एवं पशुचिकित्सकों के हितार्थ कार्य करने की सलाह दी। गौरतलब है कि राजस्थान पशुचिकित्सा परिषद्, जयपुर के चार सदस्यों के चुनाव हेतु कुल चौदह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। राज्य के पशुचिकित्सकों द्वारा ऑनलाईन वोटिंग से सदस्यों का चुनाव किया। इसके तहत डॉ. झीरवाल राजस्थान राज्य पशुचिकित्सा परिषद् में चुने जाने वाले वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रथम सदस्य बने।