वेटरनरी कॉलेज नवानियां ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प – डॉ. जोशी
नवानियां, 21 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानियां, उदयपुर में बुधवार को विश्व योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग फॉर ह्यूमैनिटी” थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आर.के. जोशी ने बताया कि योग से शारीरिक तथा मानसिक शांति मिलती हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि आप योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक श्री राजेश टॉक ने योग का मानव जीवन में महत्व बताते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगासनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग करने से आनंद की प्राप्ति होती हैं। योग तनाव दूर करने और और दिमाग की शांति के लिए सबसे ज्यादा कारगर हैं। हर व्यक्ति को 1 से 2 घंटे रोज योग करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी प्रभारी डॉ. सनवीर खातून, डॉ. सुनील अरोड़ा, डॉ. गोवर्धन सिंह तथा एनएसएस प्रभारी डॉ. राकेश खींची के दिशानिर्देशन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. हेमंत जोशी, डॉ. टीकम गोयल, डॉ. महेंद्र मील तथा डॉ. मंजर आलम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सनवीर खातून ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।