लम्पी स्किन रोग के निंयत्रण हेतु विश्वविद्यालय के प्रयास जारी

बीकानेर 5 अगस्त। राजस्थान के विभिन्न जिलों में गायों में फैल रहे लम्पी वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं निंयत्रण हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय ने अपने प्रयास तेज कर दिये हैं। कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि लम्पी वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे राज्य के सभी जिलो में फैल रहा है जो कि पशुपालकों की चिंता का कारण बना हुआ है। विश्वविद्यालय पशुचिकित्सकों की टीम बनाकर संक्रमण ग्रस्त पशुओं में सैम्पलिंग एवं इसकी रोकथाम हेतु प्रयास करेगा। साथ ही महाविद्यालयों के इर्न्टनसिप एवं पी.जी छात्रों की टीमे बनाकर जिले की गौशालाओं में संक्रमण की स्थिति को निंयत्रण करने का प्रयास भी किया जायेगा। कुलपति ने बताया कि पशुपालन विभाग के पशुचिकित्सा अधिकारियों को इस रोग के रोकथाम के उपायों से भी वेटरनरी विश्वविद्यालय समय-समय पर अवगत करायेगा ताकि प्रदेश में इस रोग के संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही पशु विज्ञान केन्द्रों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रसार गतिविधियों के माध्यम से राज्य के पशुपालकों को लम्पी संक्रमण निंयत्रण हेतु सलाहकारी सेवाएं भी प्रदान की जा रही है, ताकि पशुपालकों को संक्रमण से होने वाली आर्थिक हानि से बचाया जा सके।