राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

बीकानेर 30 मार्च। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को हुआ। एन.एस.एस. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान गांव गाढ़वाला में नशा मुक्ति रैली और स्वच्छता अभियान चलाया गया। हर्टफुलनेश संस्थान, बीकानेर के द्वारा स्वयंसेवकों को योग व प्रणायाम करवाया गया। “विश्व शांति“ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवक जितेन्द्र सिंह ने प्रथम, भव्या रोत ने द्वितीय और मनीषा कासनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में ममता यादव ने प्रथम, नितिन कुमार ने द्वितीय तथा कृष्ण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. विष्णु कुमार गोयल ने स्वयंसेवकों को शिक्षा ऋण तथा वेटरनरी स्नातक छात्रों के लिए बैंकिंग के क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। समापन सत्र में प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल सिंह पाल ने छात्रों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित कर विजेताओं को सम्मानित किया। वेटरनरी बायोकैमेस्ट्री विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कुछ संकल्प लेने चाहिए जो समाज और राष्ट्र के हित में हो। शिविर के दौरान तकनीकी सहायक रवि पुरोहित का भी सहयोग रहा।