पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्लास्टिक कचरा मुक्त प्रांगण अभियान

जयपुर, 10 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के प्रथम दिन प्रांगण के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का सघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत फैकल्टी क्वाटर्स, खेल-कूद मैदान एवं उद्यानों में साफ-सफाई करके प्रांगण को प्लास्टिक कचरा मुक्त किया गया। द्वितीय दिवस इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कन्या छात्रावास, छात्र छात्रावास एवं पशुधन फार्म संकुल में साफ-सफाई एवं प्रांगण के पेंड़-पौधों की देख-रेख का कार्य सम्पन्न किया गया। इसी क्रम में प्रांगण में पक्षियों हेतु पानी के परिण्डे़ रखे गये तथा चुग्गा दाने की व्यवस्था की गई। 10 मार्च, 2024 को विशेष शिविर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ.) स्थापना दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत एन.एस.एस. स्वयंसेवक विद्यार्थियों को सी.आई.एस.एफ. की स्थापना, महत्व एवं योगदान के बारे में अवगत कराया गया। डॉ. निर्मल कुमार जैफ, सहा. आचार्य, वेटरनरी मेडिसिन, डॉ. करतार सिंह, शिक्षण सहयोगी एवं डॉ संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. की उपस्थिति में पशुचिकित्सा ऑनलाईन/ऑफलाईन सुझाव पद्धति एवं रोजगार अवसरों पर विचार संकोष्ठी का आयोजन भी किया गया।