पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में रक्त जाँच शिविर का आयोजन

जयपुर, 27 मई। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में डॉ. लाल पैथलेब्स् के सहयोग से संस्थान के विद्यार्थियों तथा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों हेतु रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न तरह की रक्त संबंधित जाँचे रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई गई। आगे उन्होंने बताया कि इस जाँच शिविर का आयोजन विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को आधुनिक जीवन शैली एवं बदलते खान-पान के कारण होने वाले रोगों के प्रति जागरूक करने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहेने के उद्देश्य से किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों सहित कुल 85 लोगों ने इस शिविर में रक्त जाँच करवाई। इस शिविर का आयोजन संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।