पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आयोजन

जयपुर, 28 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर द्वारा दिनांक 21-27 मार्च 2022 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्नातक तृतीय वर्ष के 50 विधार्थियों ने भाग लिया। शिविर के प्रथम दिन अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं-सेवकों को विशिष्ट शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा उन्हें इस योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया। स्वयं-सेवकों ने संस्थान द्वारा गोद लिए गये बस्सी तहसील के कानड़वास गाँव में 21-24 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों जैसे गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्याओं को जानना, विश्व जल दिवस मनाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना, शहीद दिवस मनाकर उनमें देश प्रेम की भावना जागृत करना, विश्व क्षय रोग मनाकर इस रोग के प्रति लोगां मे जागरूकता लाना, ग्राम परिसर की साफ-सफाई करना आदि में भाग लिया। दिनांक 25-27 मार्च तक स्वयं-सेवकों ने संस्थान परिसर की साफ-सफाई की तथा परिसर को प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग, कुलपति, राजुवास ने भी उन्हें संबोधित किया तथा जीवन में सेवा भावना, अनुशासन तथा वेटरनरी प्रोफेशन के प्रति निष्ठा के लिये प्रेरित किया। शिविर के अंतिम दिन रविवार को स्वयं-सेवकों ने दैनिक जीवन में खेलों के महत्व को जाना। इस दौरान उन्होंने वॉलीवाल मैच खेलकर रोजाना इन खेलों में भाग लेने का संकल्प लिया। संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैंधा ने शिविर के समापन पर उन्हें सेवा भाव को जागृत रखने की प्रतिज्ञा दिलवाई। शिविर का संचालन डॉ. अशोक बैंधा तथा डॉ. नजीर मोहम्मद ने किया।