जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट के उचित निस्तारण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर, 16 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, राजुवास द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर्वोदय बस्ती, बीकानेर में छात्र-छात्राओं हेतु अपशिष्ट निस्तारण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि जैविकीय अपशिष्ट जो कि अस्पतालों में मानव व पशुओं के उपचार के दौरान निकलता है, जिससे कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है और वातावरण भी दूषित होता है। इसका उचित निस्तारण एवं प्रबंधन अति आवश्यक है। डॉ. धूड़िया ने विद्यार्थियों को स्वयं की एवं वातावरण की स्वच्छता के बारे में जानकारी भी दी। जागरूकता कार्यक्रम में केन्द्र के टीचिंग एसोशिएट डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने जैव अपशिष्ट के पृथक्करण, भंडारण, प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर व्याख्यान दिये। कार्यक्रम में डॉ. रणवीर गोदारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर्वोदय बस्ती के प्रधानाचार्य, राकेश मेघवाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एकलव्य बिश्नोई व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।