गाढ़वाला में बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व

बीकानेर 5 जून। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र की ओर से यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अर्न्तगत गोद लिए गांव गाढ़वाला के पंचायत भवन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिंह शेखावत एवं डॉ. सोहेल ने ग्राम वासियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पशुपालकों को निःशुल्क पौधो का वितरण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।