गाढ़वाला में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर 12 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढवाला के पंचायत भवन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्र के मुख्य अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि शिविर में केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने केटल फायर सेफ्टी हट मॉडल को प्रदर्शित कर अग्नि जनित हादसों के दौरान पशुधन के बचाव एवं राहत के विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। डॉ. सोहेल ने केन्द्र की विभिन्न तकनीकों की जानकारी बतायी। कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित कर विश्वविद्यालय के द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में किये गए विभिन्न नवाचारों को अपनाने के लिए पशुपालकों को प्ररित किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया।