गाढवाला में हुआ आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं वरिष्ठ नागरिक शिविर का आयोजन

बीकानेर, 29 नवम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंर्तगत गोद लिए गांव गाढ़वाला में बुधवार को आयुर्वेद विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय चिकित्सा एवं वरिष्ठ नागरिक शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेद विभाग के डॉ. नंदलाल मीणा के नेतृत्व में तीन सदस्य दल ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान खांसी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द, घुटनों के दर्द आदि रोगों का उपचार किया गया तथा ग्रामीणों के रक्तचाप की जांच भी की गई। शिविर में कुल 130 रोगियों का उपचार किया गया जिसमें से 60 वरिष्ठ नागरिक थे। शिविर के आयोजन में सुरेन्द्र कुमार, थॉमस, देवाराम एवं डॉ. निर्मल सिंह राजावत का भी सहयोग रहा।