कुलपति, राजुवास द्वारा पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में नवीनीकृत बैंक भवन का लोकार्पण

जयपुर, 02 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को राजुवास, बीकानेर के माननीय कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग द्वारा संस्थान परिसर में स्थित बैंक भवन का नवीनीकरण उपरान्त लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी, संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। लोकार्पण के पश्चात् माननीय कुलपति महोदय ने बैंक अधिकारियों के साथ वार्तालाप की जिसमें बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अलग भवन में स्थानान्तरण से बैंक की सभी सुविधाएं पहले से अधिक प्रभावी ढंग से प्रदान करने में मदद मिलेगी। साथ ही कुछ नवीन सुविधाएं जैसे लॉकर की सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जायेगी। माननीय कुलपति महोदय ने निर्माणाधीन छात्रावासों तथा किसान छात्रावास का निरीक्षण किया तथा इनका शेष कार्य त्वरित गति से सम्पादित कर जल्द ही पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पशु पालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ भी वार्तालाप की। विद्यार्थियों ने उन्हें अपनी शैक्षणिक गतिविधियों तथा समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कुलपति महोदय को बताया कि उनके शैक्षणिक गतिविधियों के इस संस्थान परिसर में स्थानान्तरण से उन्हें बहुत लाभ हुआ तथा बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। पहले की अपेक्षा उनकी कक्षाएं अधिक निरन्तरता तथा प्रभावी तरीके से हो रही हैं। कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ही आप लोगों को इस परिसर में स्थानान्तरित किया गया है। जीवन में सफल होने के लिये उचित मार्गदर्शन तथा कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। आप सभी अपने शिक्षकों के सानिध्य में शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।