आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर 22 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आपदा मित्र योजनान्तर्गत बीकानेर जिले के 300 स्वयंसेवकों को नोडल प्रशिक्षण संस्थान, पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र में 31 अक्टूबर, 2022 से 21 फरवरी, 2023 तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला नोडल अधिकारी प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया की इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में राज्य आपदा प्रतिसाद बल के कमाण्डेट राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) के प्रशिक्षकों की टीम द्वारा 300 स्वयंसेवकों को 12 दिवस में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा जिसमें ध्वस्त ढांचा संरचना खोज एवं बचाव, बाढ एवं जल जनित हादसों, एल.पी.जी. गैस संबंधित दुर्घटनाओं एवं घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार, सी.पी.आर. देना, रस्से के द्वारा बहुमंजिली इमारतों से घायलों को बचाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, सिविल अभियंता, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, एन.सी.सी., एन.एस.एस., भारत स्काउट्स, फायरमैन, एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण कार्य का संचालन केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिंह शेखावत व डॉ. सोहेल मोहम्मद ने किया। समापन समारोह में एस.डी.आर.एफ. के कम्पनी कमाण्डर किशनाराम, प्रेमचन्द, राजाराम, श्रवण एवं महेश उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षार्थीयों को परिचय-पत्र, प्रमाण-पत्र एवं इमरजेंसी रेस्पॉन्डर किट प्रदान की गई।