अकादमिक परिषद् एवं प्रबंध मण्डल की बैठक सम्पन्न षष्टम् दीक्षांत समोराह में दी जाने वाली उपाधियों एवं पदकों का हुआ अनुमोदन राजुवास दीक्षांत समारोह 21 मार्च को

बीकानेर, 20 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय का षष्टम् दीक्षांत समारोह गरिमापूर्ण तरीके से कल 21 मार्च को आयोजित किया जायेगा। समारोह का शुभांरभ विश्वविद्यालय परिसर में मध्यान 12ः00 बजे आयोजित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कुलपति सचिवालय में प्रबंध मण्डल एवं अकादमिक परिषद् की बैठकें आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मुद्दों के साथ-साथ छठे दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली 331 विद्यार्थियों को स्नातक, 96 को स्नातकोत्तर एवं 34 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की डिग्रियों का अनुमोदन किया गया। प्रबंध मण्डल बैठक में कुल 18 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 1 विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं 1-1 विद्यार्थी को रजत एवं कांस्य पदक से प्रदान करने का बैठक में अनुमोदन किया गया। दीक्षांत समारोह में प्रो. एम.एल. मदन को डाक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित भी किया जायेगा। बैठक में कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों हेतु विभिन्न कमेटियों में प्रोटोकॉल, समन्वय एवं अनुशासन हेतु सभी को दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने समारोह स्थल का जायजा लिया एवं दीक्षांत यात्रा का पूर्वाभ्यास किया।
दीक्षांत समारोह माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजुवास श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। डॉ. बी.एन. त्रिपाठी, उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। पद्म श्री विज्ञान रत्न प्रो. एम.एल. मदन, पूर्व कुलपति, मथुरा (उत्तर प्रदेश) व अकोला (महाराष्ट्र), एवं पूर्व उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
दीक्षांत समारोह में प्रबंध मण्डल व अकादमिक परिषद् के माननीय सदस्य संस्थापक, पूर्व कुलपति, वेटरनरी विश्वविद्यालय डॉ.. ए.के. गहलोत, बीकानेर, श्रीमती कृष्णा सोलंकी (जयपुर), डॉ. अमित नैण (वी.सी.आई.), श्री पुरखाराम, डॉ. संजय शर्मा (पंतनगर), भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद् केन्द्रों के निदेशक, प्रशासनिक अधिकारी, विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षकगण, गणमान्य अतिथि, अकादमिक एवं बोम के सदस्य, विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी एवं अभिभावक, मीडिया एवं प्रेस के प्रतिनिधिगण एवं आंमत्रित विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।