header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

खेल-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं “स्पोकल-24“ का हुआ भव्य समापन समारोह

बीकानेर, 18 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के तीनो संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों एवं दो डेयरी महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु चल रही अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं “स्पोकल-24“ का सोमवार को रंगारंग भव्यतापूर्ण कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. ए.के. सिंह ने कहा कि र्स्पोट् विद्यार्थियों को सतत् प्रयास एवं परस्पर सहयोग एवं टीम स्प्रीट की भावना को जागृत करता है जो कि विद्यार्थी जीवन में बहुत आवश्यक है। खेलों से विद्यार्थी जीवन में हार एवं जीत दोनों को सहजतापूर्ण अपनाने की भावना को सीखाते है। खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं लिटेररी कार्यक्रम विद्यार्थियों में सर्वोगिण विकास में सहायक है। प्रति कुलपति राजुवास प्रो. हेमंत दाधीच ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हार जीत की परवाह किये बिना प्रत्येक खेलों में प्रतिभागी बनना चाहिए। प्रो. दाधीच ने सभी महाविद्यालयों के टीम सदस्यों को खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल प्रतिभा प्रदर्शन हेतु बधाई दी। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण कुमार बिश्नोई ने बताया कि स्पोकल-24 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर की टीम ओवरऑल विजेता रही एवं वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया, उदयपुर उपविजेता रही। पूरे स्पोकल के दौरान सभी खिलाड़ियों ने टीम स्प्रीट एवं परस्पर सामंजस्य बनाए रखा। प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबलों में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर विजेता रही। महिला 200 मीटर दौड़ में पी.जी.आई.वी.ई.आर. की मोनिका बिश्नोई विजेता रही, 800 मीटर दौड़ में डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर की मनीषा मीना विजेता रही, 100 मीटर रिले दौड़ में वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां टीम विजेता रही। लम्बीकूद में वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां की नीलम कुमारी प्रथम सही। पुरुष 200 मीटर दौड़ में रिछपाल सिंह प्रथम रहे एवं 800 मीटर दौड़ में दिनेश चौधरी प्रथम रहे। 100 मीटर रिले दौड़ में वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां की टीम विजेता रही। लम्बी कूद में डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर के अमित कुमार यादव प्रथम रहे। क्विज प्रतियोगिता में डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर विजेता रही, वाद-विवाद प्रतियोगिता में पी.जी.आई.वी.ई.आर. विजेता रही, अंग्रेजी एक्सटेम्पोर में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रथम रहा एवं हिंदी एक्सटेम्पोर में पी.जी.आई.वी.ई.आर. विजेता रही। लॉन टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर ने जीता तथा टेबल टेनिस महिला वर्ग में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर तथा पुरुष वर्ग में वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां विजेता रहे। समूह नृत्य में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर विजेता तथा पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर उपविजेता रहे। एकल डांस में वेटरनरी कॉलेज, जयपुर विजेता तथा वेटरनरी कॉलेज नवानिया उपविजेता रहे। एकल गान प्रतियोगिता में वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर विजेता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर उपविजेता रहे। कार्यक्रम के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस,खेलकूद प्रभारी डॉ. प्रवीन पिलानिया, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. रेनू ने किया।