खेल-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं “स्पोकल-24“ का हुआ भव्य समापन समारोह

बीकानेर, 18 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के तीनो संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों एवं दो डेयरी महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु चल रही अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं “स्पोकल-24“ का सोमवार को रंगारंग भव्यतापूर्ण कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. ए.के. सिंह ने कहा कि र्स्पोट् विद्यार्थियों को सतत् प्रयास एवं परस्पर सहयोग एवं टीम स्प्रीट की भावना को जागृत करता है जो कि विद्यार्थी जीवन में बहुत आवश्यक है। खेलों से विद्यार्थी जीवन में हार एवं जीत दोनों को सहजतापूर्ण अपनाने की भावना को सीखाते है। खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं लिटेररी कार्यक्रम विद्यार्थियों में सर्वोगिण विकास में सहायक है। प्रति कुलपति राजुवास प्रो. हेमंत दाधीच ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हार जीत की परवाह किये बिना प्रत्येक खेलों में प्रतिभागी बनना चाहिए। प्रो. दाधीच ने सभी महाविद्यालयों के टीम सदस्यों को खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल प्रतिभा प्रदर्शन हेतु बधाई दी। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण कुमार बिश्नोई ने बताया कि स्पोकल-24 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर की टीम ओवरऑल विजेता रही एवं वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया, उदयपुर उपविजेता रही। पूरे स्पोकल के दौरान सभी खिलाड़ियों ने टीम स्प्रीट एवं परस्पर सामंजस्य बनाए रखा। प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबलों में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर विजेता रही। महिला 200 मीटर दौड़ में पी.जी.आई.वी.ई.आर. की मोनिका बिश्नोई विजेता रही, 800 मीटर दौड़ में डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर की मनीषा मीना विजेता रही, 100 मीटर रिले दौड़ में वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां टीम विजेता रही। लम्बीकूद में वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां की नीलम कुमारी प्रथम सही। पुरुष 200 मीटर दौड़ में रिछपाल सिंह प्रथम रहे एवं 800 मीटर दौड़ में दिनेश चौधरी प्रथम रहे। 100 मीटर रिले दौड़ में वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां की टीम विजेता रही। लम्बी कूद में डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर के अमित कुमार यादव प्रथम रहे। क्विज प्रतियोगिता में डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर विजेता रही, वाद-विवाद प्रतियोगिता में पी.जी.आई.वी.ई.आर. विजेता रही, अंग्रेजी एक्सटेम्पोर में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रथम रहा एवं हिंदी एक्सटेम्पोर में पी.जी.आई.वी.ई.आर. विजेता रही। लॉन टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर ने जीता तथा टेबल टेनिस महिला वर्ग में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर तथा पुरुष वर्ग में वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां विजेता रहे। समूह नृत्य में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर विजेता तथा पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर उपविजेता रहे। एकल डांस में वेटरनरी कॉलेज, जयपुर विजेता तथा वेटरनरी कॉलेज नवानिया उपविजेता रहे। एकल गान प्रतियोगिता में वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर विजेता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर उपविजेता रहे। कार्यक्रम के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस,खेलकूद प्रभारी डॉ. प्रवीन पिलानिया, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. रेनू ने किया।

बीकानेर 16 मार्च। राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालय एवं दो डेयरी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु चल रही अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-24” में दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीन बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को रस्सा-कस्सी, वॉलीबॉल कब्बड़ी, बास्केटबॉल एवं लॉनटेनिस मुकाबले हुए। शनिवार को विभिन्न एथेलिट मुकाबले में भाला फेंक, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो एवं सोटपूट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीन पिलानिया ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज नवानियां की मोनिका व आकांक्षा प्रथम तथा वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की चेल्सी व आस्था द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कॉलाज प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के रोनक व निशीता प्रथम तथा पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के हर्षिता व हर्ष द्वितीय स्थान पर रहे । एथेलेटिक्स के विभिन्न मुकाबलों में 100 मीटर पुरूष दौड़ में वेटरनरी कॉलेज नवानियां के सुनील प्रथम तथा पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के रिछपाल द्वितीय रहे इसी तरह महिला 100 मीटर में पी.जी.आई.वी.ई.आर. की मोनिका बिश्नोई प्रथम डेयरी महाविद्यालय, जयपुर की तमन्ना द्वितीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग जेवलिन थ्रो में वेटरनरी कॉलेज, नवानियां के नवरतन गहलोत प्रथम स्थान पर रहे। महिला वर्ग जेवलिन थ्रो में पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर की नेहा चौधरी प्रथम स्थान पर रही। पुरूष वर्ग डिस्कस थ्रो में जयपुर के विश्वास शर्मा प्रथम तथा महिला वर्ग में जयपुर की ही निकिता मेहला प्रथम रही। पुरूष वर्ग शॉटपुट में वेटरनरी कॉलेज नवानियां के नवरतन गहलोत प्रथम तथा महिला वर्ग पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर की युक्ता सिंह प्रथम स्थान पर रही। टेबल-टेनिस में वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां की टीम विजेता रहीं एवं वेटरनरी कॉलेज बीकानेर की टीम रनरअप रही। रविवार को विभिन्न शेष प्रतियोगिताओं के फाईनल मुकाबले आयोजित किये जायेगे।

बीकानेर, 15 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल की 34वीं बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रबंध मण्डल ने राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में नये कुलपति की नियुक्ति हेतु सर्च समिति के गठन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक सदस्य के मनोनयन का अनुमोदन किया गया। बोर्ड द्वारा माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार वेटरनरी एनाटॉमी के सहायक आचार्यों के परिणामों का भी अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही बोम द्वारा विश्वविद्यालय की वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 की बैलेंस सीट को भी अप्रूव किया गया। प्रबंध मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम त्रैमास हेतु प्रो. डाटा आधार पर लेखा अनुदान पारित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। प्रबंन्ध मण्डल की गत बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन इस बैठक में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री बी.एल. सर्वा ने बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये। बैठक में प्रबंध मण्डल के माननीय सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, डॉ. सुचिस्मिता चटर्जी, डॉ. एस.पी. जोशी, प्रो. ए.पी. सिंह एवं प्रो. राजेश कुमार धूड़िया उपस्थित रहे। डॉ. रूद्र प्रताप पाण्डे, प्रो. जगतबीर फोगाट, प्रो. हेमन्त दाधीच एवं श्री ओम प्रकाश ने ऑनलाइन शिरकत की।

बीकानेर 15 मार्च। राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालय एवं दो डेयरी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-24” का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग एवं अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को मुक्ताकाश में छोड़कर स्पोकल-24 का शुभारंभ किया। प्रो. गर्ग ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में नियमित स्पोर्ट्स तनाव एवं रोगों को कम करने में सहायक है। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से जहां विद्यार्थियों का आपस में समन्वय होता है वहीं खेल प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलता है। चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल एवं सांस्कृतिक क्षमताओं से उच्च प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन सकते है। विश्वविद्यालय नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेल एवं अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियों को भी प्रभावी तरीके से लागू करवाने हेतु कटिबद्ध है। प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों को स्पोर्ट शपथ दिलाते हुए खेल को परस्पर समन्वय एवं खेल भावना से खेलने का सुझाव दिया। पांचों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बैनर के साथ मार्चपास्ट किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ फैकल्टी एवं विद्यार्थियों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता से हुआ। इससे पहले अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों हेतु सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात भी कही। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। स्पोकल-24 में पांच संघटक महाविद्यालयों के 178 प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिया, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानिया, सभी महाविद्यालयों के टीम मेनेजर व फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. रेनू ने किया।

जयपुर, 15 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के अन्तिम सातवे दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों हेतु प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्री डी.डी. सिंह जी, भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) से सेवानिवृत्त ने स्वयसेवक विद्यार्थियों को प्रेरक व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने आज के युवा को सेवा, सर्म्पण, संवेदना, करूणा एवं आचरण शुद्धि हेतु प्रेरित किया। व्याख्यान में उन्होंने विभिन्न पुरूषार्थ, सुख एवं भारतीय संस्कृति ’’अतिथि देवो भवः’’ के बारे में भी बताया। व्याख्यान में इन्होंने यह भी बताया कि किस तरह व्यवहार सफलता की कुंजी है और युवाओं को व्यसन मुक्त एवं नशे से दूर रहकर राष्ट्र सेवा करने पर जोर दिया। व्याख्यान पश्चात् संस्थान की अधिष्ठाता महोदया प्रो. शीला चौधरी ने श्री डी.डी. सिंह जी को पौधा स्मृति चिन्ह् के रूप में प्रदान किया तथा प्रो. राहिताश दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने आज 15 मार्च, 2024 को विश्व उपभोगता अधिकार दिवस मनाया जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने उपभोगता के अधिकार, जिम्मेदारी एवं इस दिवस की महत्ता के बारे में उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के द्वारा किया गया।

बस्सी 14 मार्च 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर के छात्र एवं छात्राएं दिनांक 15 मार्च, 2024 शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे इंटर-कॉलेज खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्पोकुल-24” के लिए राजुवास बीकानेर रवाना हुए । इस कार्यक्रम के लिए दिनांक 11 मार्च, 2024 सोमवार को छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ट्रायल करवाया गया, इसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का निर्धारण किया गया। जिसका चयन महाविद्यालय की चयन समिति के द्वारा किया, जिसके सदस्य सहायक आचार्य श्री सुमित मेहता, डॉ ममता ठाकुर, डॉ नरेंद्र कुमार और टीचिंग एसोसिएट डॉ वंदना रहे। इस खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, लॉन टेनिस, शतरंज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण, एकल एवं समूह गान, एकल एवं समूह नृत्य एवं विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान कॉलेज के अधिष्ठाता महोदय प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने छात्र एवं छात्राओ से संवाद करते हुए आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की खेल एक जीवन का हिस्सा है, जिसमे बराबर रूप से भाग लेना चाहिए एवं हर खेल को पूरी हिम्मत और उत्साह के साथ चरम तक पहुँचाना चाहिए, जीत और हार खेल के दोनों पहलु है जो प्रतिभागी की बेहतरता को सुनिश्चित करते है। इसी संवाद के साथ अधिष्ठाता महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र एवं छात्राओ के साथ महाविधालय की तरफ से सहायक आचार्य डॉ लोकेश टाक एवं इंजी महेंद्र पूनिया भी रवाना हुए।

NEWS & UPDATES View All

  1. खेल-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं “स्पोकल-24“ का हुआ भव्य समापन समारोह
  2. वेटरनरी विश्वविद्यालय “स्पोकल-24” द्वितीय दिन हुए विभिन्न मुकाबले
  3. वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल की 34वीं बैठक सम्पन्न
  4. राजुवास “स्पोकल-24” का हुआ शुभारंभ नियमित स्पोर्ट्स तनाव एवं रोगों को कम करने में सहायक: कुलपति प्रो सतीश के. गर्ग
  5. पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन
  6. डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर से इंटर-कॉलेज खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्पोकुल-24” के लिए राजुवास बीकानेर रवाना हुए प्रतिभागी।
  7. कुलपति प्रो. गर्ग ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
  8. ’’स्पोकल-24’’ में भाग लेने पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर का दल रवाना
  9. कुलपति, राजुवास, बीकानेर का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर भ्रमण
  10. पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत योगाभ्यास सत्र का आयोजन
  11. पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जन सामान्य जागरूकता अभियान
  12. कुलपति महोदय राजुवास बीकानेर ने किया डेयरी एवं खाद्य प्रौद्यागिकी महाविद्यालय का भ्रमण
  13. पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम
  14. यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक
  15. अन्तर महाविद्यालय खेलकूद-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं “स्पोकल-24” शुक्रवार से शुरू
  16. पशुओं एवं मुर्गियों में रोग निदान पर पशुचिकित्सकों को प्रशिक्षण सम्पन्न
  17. डॉ. एस.के. झीरवाल मानव नेत्र चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान हेल्प मी सी से हुए प्रशिक्षित
  18. डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर द्वारा आगामी इंटर-कॉलेज खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्पोकुल-24″के लिए कॉलेज कैंपस में ट्रायल कार्यक्रम संपन्न
  19. पशुओं एवं मुर्गियों में रोग निदान पर पशुचिकित्सकों का प्रशिक्षण शुरू
  20. पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्लास्टिक कचरा मुक्त प्रांगण अभियान