वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल की 34वीं बैठक सम्पन्न

बीकानेर, 15 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल की 34वीं बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रबंध मण्डल ने राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में नये कुलपति की नियुक्ति हेतु सर्च समिति के गठन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक सदस्य के मनोनयन का अनुमोदन किया गया। बोर्ड द्वारा माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार वेटरनरी एनाटॉमी के सहायक आचार्यों के परिणामों का भी अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही बोम द्वारा विश्वविद्यालय की वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 की बैलेंस सीट को भी अप्रूव किया गया। प्रबंध मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम त्रैमास हेतु प्रो. डाटा आधार पर लेखा अनुदान पारित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। प्रबंन्ध मण्डल की गत बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन इस बैठक में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री बी.एल. सर्वा ने बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये। बैठक में प्रबंध मण्डल के माननीय सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, डॉ. सुचिस्मिता चटर्जी, डॉ. एस.पी. जोशी, प्रो. ए.पी. सिंह एवं प्रो. राजेश कुमार धूड़िया उपस्थित रहे। डॉ. रूद्र प्रताप पाण्डे, प्रो. जगतबीर फोगाट, प्रो. हेमन्त दाधीच एवं श्री ओम प्रकाश ने ऑनलाइन शिरकत की।