वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गाढवाला में प्रौढ़ साक्षरता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

बीकानेर 29 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पाँसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढ़वाला में प्रौढ़ साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर रैली को उच्च माध्यमिक विद्यालय, गाढ़वाला के प्रधानाचार्य श्रवण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम 18 वर्ष से अधिक के निरक्षर युवा, प्रौढ़ एवं बुजुर्गों शिक्षित करके ही शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षित समाज से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव है।