वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीन महाविद्यालयों के 171
स्नातकों की इन्टर्नशिप शुरू
बीकानेर, 17 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों के 171 स्नातक विद्यार्थियों की एक वर्ष की इन्टर्नशिप शुरू हो गई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बुधवार को इन विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद इन्टर्नशिप स्वतंत्र रूप से अपने ज्ञान का उपयोग और कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। क्लिनिकल और फार्म प्रबंधन में कुशलता के लिए एकाग्रचित होकर और संवदेनशीलता से ही कैरियर का निर्माण किया जा सकता है। कुलपति ने कहा कि वर्तमान में वेटरनरी प्रोफेशन में विविध आयाम और अवसर सुलभ हैं। नई शताब्दी में जैव विविधता का संरक्षण, पशु कल्याण और जलवायु परिवर्तन की चुनौति है। पशुचिकित्सकों को समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार होना है। इससे पूर्व वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा और वेटरनरी कॉलेज, वल्लभनगर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. जोशी ने भी विद्यार्थियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। वेटरनरी विश्वविद्यालय के इन्टर्नशिप समन्वयक डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि संघटक महाविद्यालयों के 171 स्नातक विद्यार्थियों को एक वर्ष का इन्टर्नशिप पाठ्यक्रम पूरा करना है। इसमें वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के 65 स्नातक विद्यार्थी शामिल हैं।
Follow Us!