प्रो. दाधीच को इन्डियन एसोसिएशन आफ वेटरनरी
पैथोलाॅजिस्ट का फैलो सम्मान
बीकानेर, 31 दिसम्बर। इन्डियन एसोसिएशन आफ वेटरनरी पैथोलाॅजिस्ट द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच को प्रतिष्ठित फैलो अवार्ड 2020 से नवाजा गया है। प्रो. दाधीच को वर्चुअल इन्टरनेशनल वेटरनरी पैथोलाॅजी कांग्रेस 2020 में 26 से 29 दिसम्बर को आयोजित अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी और एसोसिएशन के ग्यारवें वार्षिक सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रो. दाधीच को यह सम्मान वेटरनरी पैथोलाॅजी के क्षेत्र में उनके विशेष अनुसंधान और उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला है।
Follow Us!