पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी सीनियर्स ने जूनियर्स का किया स्वागत

जयपुर, 08 अगस्त। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 2021-22 बैच के स्नातक सीनियर विद्यार्थियों ने संस्थान में आए 2022-23 बैच के नये स्नातक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए मंगलवार को एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी (आगाज) का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच ने की। इस समारोह में संस्थान के शैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। अधिष्ठाता महोदय तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अधिष्ठाता महोदय ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी विद्यार्थी यहाँ से शिक्षित होकर भविष्य में अपने परिवार तथा संस्थान का गौरव बढ़ाएंगें। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से जहाँ सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों के बीच अच्छा सामंजस्य बनता है वहीं दूसरी ओर सीनियर विद्यार्थियों के अनुभव का फायदा जूनियर विद्यार्थियों को मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने अपने संबोधन में इस दिन को सभी विद्यार्थियों के जीवन के लिए खास बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन आप सभी विद्यार्थी हमेशा याद रखेगें। इस अवसर पर सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने एक-एक कर अपना परिचय प्रस्तुत किया। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उन्होंने अपने गीत, नृत्य, शायरी, मिमिक्री आदि प्रस्तुतिओं से वहाँ उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया।